बॉलीवुड एक दौर तक काफी संस्कारी रहा है. इसके बावजूद भी निर्देशकों और अभिनेताओं की मेहनत ने कुछ ऐसी फिल्में तो बना ही दीं, जिनमें हीरो और हीरोइन्स ने खुल्लम-खुल्ला प्यार किया है. लेकिन हॉलीवुड में खुल्लम-खुल्ला प्यार करने की तहज़ीब बेहद लंबे समय से चली आ रही है. वे वही दिखाते हैं, जो असल में होता है. मतलब, अगर कहानी में सेक्स का सीन दर्शाया गया है तो वो उन्हें करना ही है. पर बॉलीवुड में इस तरह के बोल्ड सीन्स पैसा कमाने के संदर्भ में ज़्यादा किये जाते हैं और जिन फ़िल्मों में कहानी के संदर्भ में किये जाते हैं, उन पर पहलाज निहलानी जैसे अधिकारी अपनी कैंची चला देते हैं.
खैर, इन सब बातों को एक तरफ रखते हुए हम यहां उन फ़िल्मों की बात कर रहे हैं, जिनके सेक्स सीन में अभिनेताओं ने एक्टिंग से कहीं ज़्यादा कर दिया.
0 comments:
Post a Comment