Monday, 15 August 2016

इस खूबसूरत तस्वीर में है एक बहुत बड़ी गलती, खोज कर बताएं तो हम आपको जीनियस मानें

02:00:00 Posted by Unknown No comments
ये तो हम सब मानेगे कि हमने अपनी तस्वीर को बेहतरीन बनाने के लिए कभी न कभी फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल ज़रूर किया होगा. इसके ज़रिए मैंने तो अपनी बुरी शक्ल कई बार हीरो माफ़िक बनाई है बिड़ू. आपने किया है कभी ऐसा? लेकिन इस से अगर गलती हो जाए तो तस्वीर देख कर हम ख़ुद भी हंसी नहीं रोक पाते.
चलिए आपको एक तस्वीर दिखाते हैं. इस तस्वीर में खूबसूरत मॉडल्स हैं. अरे जनाब अब इन मॉडल्स को ध्यान से देखिए. क्या कहा, ध्यान से ही देख रहे हैं! अरे, उस नज़र से नहीं, ज़रा पारखी नज़रों से इस तस्वीर को देखिए. कुछ गलती नज़र आई आपको इस तस्वीर में?
 अरे भाई, ज़रा ध्यान से देखिए. आंखों पर ज़ोर डालिए. इस तस्वीर में एक बहुत बड़ी गलती है. आपको दिख रही है वो गलती?
अभी भी नहीं दिखी? क्या हो गया, हार मान गए? 
 नहीं पता चला? हार मान गए आप? चलिए हम ही बता देते हैं. गौर से मॉडल के पैरों पर नज़र डालिए. जी हां. फ़ोटोशॉप से इस मॉडल के पैर ही गलत जोड़ दिए गए हैं.
क्यों अब पता चला कि इस तस्वीर में गलती क्या थी. लेकिन अब इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और देखें कि वो तस्वीर की गलती खोज पाते हैं या नहीं...

0 comments:

Post a Comment