Saturday, 13 August 2016

व्हाट्सएप पर ऐसे पता करें किसने देखी आपकी DP

20:23:00 Posted by Unknown No comments
 
एक लिंक भेजा जा रहा है और ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस पर क्लिक कर आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक्चर बार-बार चैक करता है

व्हाट्सएप पर कभी-कभी अलग-अलग मैसेज आते हैं जो सही होने का दावा तो करते हैं पर असल में वो आपके और आपके फोन के लिए बिलकुल भी सही नहीं होते| आप में से शायद किसी के पास ये मैसेज आ रहा हो जिसमें एक लिंक भेजा जा रहा है और ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस पर क्लिक कर आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक्चर बार-बार चैक करता है। 
यह है मैसेज...
Hi , Finally now we can see who checked our whatsapp dp ,last seen, status .. It was shocking to check who is stalking my whatsapp last seen and dp regularly..You too check yours at https://giftsfortasks.com/who-viewed/
ये मैसेज और लिंक सेंड किया जा रहा है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आये तो इसपर विश्वास न करें| इस लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट ओपन होती है| इससे आप व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के साथ ही कई एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं है जिससे व्हाट्सएप पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर कौन देख रहा है पता लगाया जा सके। इससे पता चलता है कि यह मैसेज पूरी तरह फेक है। ऐसे ही कई और मैसेज भी है जो एक धोखे से ज्यादा कुछ नहीं होते|

इनमें से ही एक है वीडियो कॉलिंग एक्टिवेशन का मैसेज| आपको बता दें व्हाट्सएप को अपडेट करने पर सभी नए फीचर्स अपडेट हो जाते हैं। किसी फीचर को एक्टिवेट नहीं करना पड़ता। ऐसे में मैसेज के साथ भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से आपका फोन डाटा, वीडियो और फोटोज का एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच सकता है। 
व्हाट्सएप सब्स्क्रिप्शन फ्री कराने वाले मैसेज
व्हाट्सएप पर यह मैसेज भी आता है की इस मैसेज को अपने दोस्तों को फॉर्वर्ड करें, व्हाट्सएप फ्री हो जाएगा। जबकि सच तो ये है कि अब व्हाट्सएप पूरी तरह से फ्री है। ये मैसेज आपसे पैसे एंठने की साजिश हो सकती है।

0 comments:

Post a Comment