Monday 15 August 2016

किस 'Kiss' का मतलब क्या होता है किस-किस को पता है?

06:30:00 Posted by Unknown No comments
प्यार की शुरुआत के लिए बस एक Kiss की ज़रूरत होती है. अपने जज़्बातों को बयां करने का इससे अच्छा तरीका कुछ नहीं होता. अगर आपको कोई Kiss करता है तो उससे अपनेपन का एहसास होता है. Kiss कई तरह की होती हैं और हर Kiss का अपना एक मतलब होता है.

1. माथे पर Kiss

इस Kiss का मतलब है आप अपनी दोस्ती ज़ाहिर करना चाहते हैं और उससे अपने रिश्ते के अटूट बंधन का इज़हार कर रहे हैं .

                                      

2. नाकों को टकराना

ये भी एक प्रकार की Kiss होती है, जिसे पेरेंट्स बच्चों को अपना प्यार जताने के लिए करते हैं. वहीं युवा जोड़े इस किस से अपने रिश्ते की गहराई जताते हैं.

3. French kiss

ये Kiss आपके निजी वक़्त की गवाह होती है. इसमें होठों के साथ जीभ भी एक अहम रोल अदा करती है.

4. Single-Lip Kiss

इस Kiss में आप अपने पार्टनर के होठों के एक हिस्से को चूमते हैं.

5. हाथ पर Kiss

इस Kiss में आप किसी जानने वाले के हाथ को अपनी उंगलियों से उठाते हैं और उसकी हथेलियों के पीछे Kiss करते हैं.

6. कानों पर Kiss

ये Kiss इतना कह जाती है जितनी हमारी ज़ुबान भी नहीं कह सकती. ये सबसे रोमांटिक Kisses में से एक होती है. इसमें होठों के साथ-साथ जीभ भी एक अहम भूमिका निभाती है.

7. Butterfly Kiss

जब आप अपने पार्टनर के साथ निजी समय बिता रहे होते हैं तब आपकी आंखों की पलक एक दूसरे को चूमती हैं तब उसे Butterfly kiss कहते हैं.

8. Spiderman Kiss

Spiderman फ़िल्म में सुपरहीरो द्वारा की गई ये Kiss भी काफ़ी मशहूर है.

9. Prolonged Kiss

इस किस में आपके दबे हुए जज़्बात सामने आते हैं और इसमें सिर्फ़ और सिर्फ़ होठों का काम होता है.

10. गाल पर Kiss

ये दोस्ती, प्यार या किसी तरह के रिश्ते में मज़बूती का एहसास कराता है.

11. Lip Gloss Kiss

एक खुशी से भरी Kiss, जिसमें आप अपने पार्टनर के होठों को अपने होठों से छूते हैं.

12. Secret Message Kiss

ये दो प्यार करने वालों के निजी वक़्त को शुरू करने या उसके अंत में होती है. इसमें पार्टनर को पीछे से पकड़ कर उसकी नाक और आंख पर Kiss किया जाता है.

13. Lizzy Kiss

जब आपकी जीभ आपके पार्टनर के पूरे होठों पर हरकत करती है तो उसे Lizzy Kiss कहते हैं. इसमें होठों का कोई उपयोग नहीं होता.

14. Air Kisses

हवा में जब आप Muahh Muahh करते हैं तो उसे Air Kisses कहते हैं. इसमे किसी भी तरह का शारीरिक बंधन नहीं होता.

15. Kiss of an Angel

अपने पार्टनर को आंखों या उसके आस-पास Kiss किया जाता है तो उसे Kiss of an Angel कहते हैं.

16. Bite and Kiss

इस Kiss में पार्टनर को उन जगहों पर अपने दांतों से काटा जाता है जहां उसकी कामुक इच्छाएं बढ़ें.

17. गले पर Kiss

ये प्यार जताने और अपने निजी वक़्त को यादगार बनाने के लिए इस Kiss का इस्तेमाल किया जाता है.

18. Vampire Kiss

गले के निचले हिस्से में दांतों से काटना और जीभ को गले पर घुमाना Vampire Kiss कहलाता है.

19. Kiss on The Jaw Line

ये उनके लिए है जो एक दूसरे से काफ़ी मज़बूती से जुड़े हैं. इससे आपका गहरा प्यार आपके पार्टनर को दिखता है.

20. The Tease

माथे पर Kiss से शुरू हो कर ये धीरे-धीरे पूरे शरीर पर होती है. प्यार के इस अहसास में दोनों को एक दूसरे पर भरोसा होता है.

0 comments:

Post a Comment