Chubby Cheeks, Dimple Chin, Rosy Lips
Eyes Are Blue, Lovely Too...
याद है स्कूल की ये Rhyme? इसे ऐसे रट लिया था कि आज भी कोई नर्सरी की Poems पूछता है, तो Twinkle-Twinkle और Ba Ba Black Sheep के साथ ये ज़रूर याद आ जाती है.
लेकिन Dove के इस Ad ने इस Poem के मायने बदल कर रख दिए.
इसे बचपन से अभी तक गुनगाते हुए कभी ये ध्यान आया कि हर लड़की के क्या Rosy Lips होंगे?क्या हर लड़की के बाल हमेशा बने-संवरे रहने चाहिए? क्या हर लड़की Perfect होती है?
ये सवाल कभी दिमाग में नहीं आया, क्यों नहीं आया?
हर लड़की एक जैसी नहीं होती और उसे सुंदरता हो या टैलेंट, एक तराज़ू में तोलना बेमानी है, बेवकूफी है.
इस फ्रेश सोच को ले कर आया है Dove का ये नया Ad, कहता है 'हर लड़की एक सी नहीं होती'. इस Ad को देखना ज़रूर, बहुत पसंद आएगा. Script बहुत अच्छी है और चार चांद लगाया है Rosy Lips के Music ट्रीटमेंट ने.
0 comments:
Post a Comment