Monday 15 August 2016

आप ये जानकर हैरान रह जायेंगे कि ये 20 बॉलीवुड फिल्में थीं हॉलीवुड फिल्मों की नक़ल

बॉलीवुड पर हमेशा से हॉलीवुड फिल्मों के आइडिआज़ और कॉन्सेप्ट्स को चुराने का आरोप लगता रहा है. बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स चोरी किये गए इन आइडिआज़ को इस तरह से अपनी फिल्मों में उतारते हैं कि हमें असली-नकली का पता ही नहीं चलता. इनमे से कई फ़िल्में तो भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं.

1. शोले (1975) – The Magnificent Seven (1960)

भारत की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘शोले’, हॉलीवुड फिल्म The Magnificent Seven की नक़ल थी.
Source: rookie

2. बाज़ीगर (1993) – A Kiss Before Dying (1991)

इस सुपर हिट फिल्म से सबको अपनी बाज़ीगरी का दीवाना बनाने वाले किंग खान की ये फिल्म, हॉलीवुड की A Kiss Before Dying फिल्म से कॉपी की गयी थी.
Source: stew

3. सरकार (2005) – The Godfather (1972)

क्रिटिक्स की तारीफें बटोरने में कामयाब रहे राम गोपाल वर्मा ने ये फिल्म हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म The Godfather से कॉपी की थी.
Source: stew

4. सत्ते पे सत्ता (1982) – Seven Brides For Seven brothers (1954)

ये फिल्म हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फिल्म Seven Brides For Seven brothers का हिंदी रीमेक थी.
Source: stew

5. ब्लैक (2005) – The Miracle Worker (1962)

नेशनल अवार्ड्स से लेकर फिल्म फेयर अवार्ड्स तक धूम मचाने वाली ये फिल्म अमेरिकन बायोग्राफिकल फिल्म The Miracle Worker की कॉपी थी.
Source: stew

6. मदर इंडिया (1957) – The Good Earth (1937)

महमूद खान के निर्देशन में बनी अपने ज़माने की ये सफल फिल्म चीनी किसानों के जीवन पर आधारित फिल्म The Good Earth से कॉपी की गयी थी.
Source: stew

7. मन (1999) – An Affair To Remember (1957)

आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर ये फिल्म अमेरिकन रोमांटिक फिल्म An Affair To Remember की scene-by-scene नक़ल थी.
Source: stew

8. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) – The Hard Way (1991)

लगता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर ने खुद को खिलाड़ी और दर्शकों को अनाड़ी समझ रखा होगा, तभी तो हॉलीवुड फिल्म The Hard Way की पूरी स्टोरी ही चेप दी.
Source: stew

9. चाची 420 (1998) – Mrs. Doubtfire (1993)

ये फिल्म अमेरिकन कॉमेडी फिल्म Mrs. Doubtfire की हिंदी रीमेक थी.
Source: stew

10. संघर्ष (1999) – Silence Of The Lambs (1991)

इस फिल्म के डायरेक्टर पर अमेरिकन थ्रिलर फिल्म Silence Of The Lambs को कॉपी करने का आरोप था, लेकिन तनूजा चंद्रा ने ये बात कभी स्वीकार नहीं की.
Source: stew

11. बादल (2000) – The Devil’s Own (1997)

इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड एक्शन फिल्म The Devil’s Own से काफ़ी हद तक मेल खाती है.
Source: stew

12. ग़ुलाम (1998) – On The Waterfront (1954)

Elia Kazan की On the Waterfront फिल्म को कॉपी करने वाली ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म थी.
Source: stew

13. मोहब्बतें (2000) – Dead Poet’s Society (1989)

2002 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली ये फिल्म, हॉलीवुड फिल्म Dead Poet’s society से काफ़ी हद तक inspired थी.
Source: stew

14. जो जीता वही सिकंदर (1992) – Breaking Away (1979)

कॉलेज स्टूडेंट्स की लाईफ़ पर आधारित ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Breaking Away से कॉपी की गयी थी.
Source: stew

15. गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008) - Bruce Almighty (2003)

सलमान खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Bruce Almighty से कॉपी की गयी थी.
Source: shame

16. राज़ (2002) - What Lies Beneath (2000)

इस फिल्म से दर्शकों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनाने में कामयाब रहीं बिपाशा बासु. पर ये फिल्म अमेरिकन फिल्म What Lies Beneath से inspired थी.
Source: shame

17. कांटे (2002) - Reservoir Dogs (1992)

ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Reservoir Dogs का हिंदी रीमेक थी.
Source: shame

18. मर्डर (2004) - Unfaithful (2002)

सीरियल किसर इमरान हाश्मी की ये फिल्म हॉलीवुड की erotic थ्रिलर फिल्म Unfaithful से inspired थी.
Source: shame

19. प्लेयर्स (2012) - The Italian Job (2003)

ये फिल्म सुपरहिट हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर The Italian Job का हिंदी रीमेक थी.
Source: blue

20. पार्टनर (2007) - Hitch (2005)

ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Hitch का रीमेक थी. इस फिल्म में गोविंदा और सलमान की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था.

0 comments:

Post a Comment