Thursday, 25 August 2016

बॉलीवुड की इन 6 Divas से ज़्यादा उनकी गाड़ियां आपको दीवाना बना देंगी

10:00:00 Posted by Unknown No comments
बॉलीवुड स्टार्स की रॉयल लाइफ़ को दिखाने में उनके कपड़ों से लेकर उनकी गाड़ियों का एक अहम रोल होता है, क्योंकि बात होती है स्टेटस की. इस स्टेटस को मेन्टेन रखने में अपनी बॉलीवुड Divas भी किसी से कम नहीं हैं.
आज हम आपको बॉलीवुड divas की ऐसी लक्ज़री गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे देख कर आप भी कहेंगे, "क्या कार है यार”.

1. सनी लियोन

बेबी डॉल सनी लियोन को हाल ही में उनके पति ने Maserati कार गिफ़्ट की है.

2. कंगना रनौत

गैंगस्टर गर्ल कंगना के पास BMW 7 सिरीज़ की क्लासिक अल्ट्रा कार है.

3. अलिया भट्ट

बेशक सोशल मीडिया अलिया की नॉलेज को लेकर कितना भी मज़ाक बनाता हो पर फ़ैशन और ट्रेंड के साथ चलने वाली अलिया डैड के पैसों पर ऐश करने में यकीन नहीं करतीं. तभी तो उन्होंने खुद के पैसों से Audi Q5 खरीदी है.

4. श्रद्धा कपूर

आशिकी-2 और एक विलन जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं श्रद्धा कारों के मामले में भी हिट ब्रांड ही पसंद करती हैं. इसलिए उन्होंने चमचमाती black Mercedes ML को अपनी कार की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल किया है.

5. प्रियंका चोपड़ा

ब्यूटी क्वीन प्रियंका कारों की बहुत बड़ी दीवानी हैं. उनके पास खुद की Rolls Royce तो है ही पर इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में BMW 7 Series White Edition, Porsche Cayenne और Mercedes Benz E-class जैसी कारें भी हैं.

6. कटरीना कैफ़

बॉलीवुड की चिकनी चमेली गर्ल कटरीना कैफ़ Audi सीरीज़ की बहुत बड़ी फ़ैन हैं, उनके पास Audi Q7 और Audi Q3 गाड़ियां हैं.

0 comments:

Post a Comment