ये राजाओं की धरती राजस्थान कला, संगीत, इतिहास और वास्तुकला की धरती है. यहां की परम्परा की कहानी खुद यहां के शानदार और आकर्षक महल बता देते हैं. ये ऐसी जगह है, जहां से देश के राजसी इतिहास को पहचान मिलती है. ये बस स्थानीय ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खूब लुभाता है.
अगर आपने अब तक राजस्थान की सैर नहीं की है, तो राजस्थान पर्यटन बोर्ड द्वारा बनाया गया ये ऐड देख कर आप भी अगली छुट्टियों में राजस्थान जाने का मन बना लेंगे. इस ऐड को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिलीज़ किया है.
देखें राजस्थान की खूबसूरती को दिखाता ये शानदार ऐड.
0 comments:
Post a Comment