Tuesday 6 September 2016

इन तस्वीरों को देखकर पता चल जाएगा कि एक आम इंसान और फ़ोटोग्राफ़र की तस्वीरों में कितना अंतर होता है

10:46:00 Posted by Unknown No comments
दोस्तों, शौकिया तौर पर तो आजकल हर कोई खुद को किसी फ़ोटोग्राफ़र से कम नहीं समझता है, लेकिन चाहे स्मार्टफोन हो या आपका कैमरा, फ़ोटो खींचते वक़्त कुछ टेक्निकल चीज़ों को ध्यान में रखना ज़रूरी होता है. क्योंकि फ़ोटोग्राफी एक कला है और इस कला को वही समझ सकता है, जिसे मूक भाषा की अच्छी समझ हो. फ़ोटोग्राफी के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया जा सकता है. फ़ोटोग्राफी कोई आसान काम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी कला है, जिसमें वक़्त की नज़ाकत और सही एंगल को पहचानने की ज़रूरत होती है. इसमें काबिलियत हासिल करने के लिए सौंदर्य की समझ के साथ ही टेक्निकल नॉलेज भी होनी चाहिए.
इसलिए आज हम आपको एक Reddit यूज़र 2manyToys द्वारा अपलोड की गयीं कुछ फोटोज़ दिखाने जा रहे हैं. इन फोटोज़ को देखने पर ही आपको एक नॉर्मल व्यक्ति और एक प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र की फोटोज़ में क्या अंतर होता है, साफ़-साफ़ पता चल जाएगा. ये फोटोज़ बताती हैं कि एक फ़ोटोग्राफ़र साधारण सी दिखने वाली जगह को भी ख़ास बनाने की क्षमता रखता है. साथ ही ये भी कि फ़ोटो किस एंगल से ली जाए ये भी पता चलेगा, इन फोटोज़ को देखने के बाद. इसमें फ़ोटो एडिटिंग भी एक अहम भूमिका निभाती है. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि हर किसी के पास वो पारखी नज़र या 'आर्टिस्टिक आई' नहीं होती, जो एक बेहतरीन फोटो को खींचने के लिए चाहिए. भले ही अभी आपको मेरी बात सही न लग रही हो, लेकिन इन फोटोज़ को देखने के बाद आप भी यही बात बोलेंगे.

तो ये देखिये कितना फर्क है एक आम आदमी और एक फ़ोटोग्राफ़र की फ़ोटोग्राफी में.

1.




2.




3.




4.




आजकल हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है. और जनाब अगर स्मार्टफोट होगा तो सेल्फ़ी लेना और अपने फ़ोन से फ़ोटोग्राफी करना आम बात है. कई बार तो लोग सेल्फ़ी लेने के चक्कर में अपनी जान तक को जोखिम में डाल देते हैं. दोस्तो! फ़ोटोग्राफी का ख़याल आते ही, पता नहीं हम क्या-क्या सोचने लगते हैं. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कैमरा इंसान ने ही बनाया है और इसे ऑपरेट करने का एक तरीक़ा होता है.

Saturday 27 August 2016

बीते ज़माने की इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने, फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध छोड़ चुनी सादगी भरी ज़िन्दगी

10:00:00 Posted by Unknown No comments
हिंदी सिनेमा के विकास में कई मशहूर अदाकाराओं ने अपने अभिनय से योगदान किया है. उनके नाम आज भी लोगों के दिलों पर जादू चलाते हैं. वे अब भी जब रूपहले परदे पर नज़र आती हैं, तो पुरानी ही नहीं, नई पीढ़ी के लोग भी तारीफ करने से नहीं रुकते. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलवाते हैं, जो किसी ज़माने में बेहद मशहूर थीं, लेकिन समय के साथ ही वो जीवन में अपने बिज़ी हो गईं. उन्होंने अपने जीवन में सादगी का रास्ता चुना. 

1. वैजयंती माला


हिंदी सिनेमा की शुरुआती फीमेल सुपरस्टार्स में से एक थीं वैजयंती माला. संगम (1964) और मधुमती (1958) आदि उनकी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ थीं. उन्होंने देवदास (1955) में चंद्रमुखी के किरदार को अमर कर दिया. 60 के दशक के अंत तक उन्होंने फिल्मों से मना कर दिया और 1968 में शादी करके चेन्नई शिफ्ट हो गईं. वो पॉलिटिक्स में भी आईं, लेकिन सार्वजनिक रूप से कभी -कभार ही नज़र आईं.

2. मुमताज़


राजेश खन्ना के साथ मुमताज़ की केमिस्ट्री बेजोड़ थी. उन्होंने एक साथ आठ फ़िल्में कीं और सारी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. 1974 में जब मुमताज़ अपने अभिनय और सफलता की बुलंदी पर थीं, उन्होंने करोड़पति मयूर माधवानी से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. हालांकि 1990 में मुमताज़ ने 'आंधियां' से वापसी की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म पिट गई. कैंसर पर जीत हासिल करने के बाद, वो अब एक खुशहाल ज़िन्दगी जी रही हैं.

3. रीना रॉय


कालीचरण (1975) और विश्वनाथ (1978) के साथ ही रीना रॉय बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी थीं. इन दोनों ही फिल्मों में उनके हीरो शत्रुघन सिन्हा थे. 1976 में उनकी फिल्म 'नागिन' ने उनको फिल्म इंडस्ट्री का नगीना बना दिया. पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने के बाद 1983 में उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया. शादी न चलने के बाद वे वापस मुम्बई आईं, लेकिन उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिली.

4. राखी


राखी ने शर्मीली (1971), दाग- ए पोयम ऑफ़ लव (1973), ब्लैकमेल (1973) और तपस्या (1976) से खुद को फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया. वे अपने पति गुलज़ार से उस समय अलग हो गईं, जब उनकी बेटी मेघना केवल एक साल की थी. साल 2000 तक वे सहयोगी भूमिकाओं के माध्यम से फिल्मों में एक्टिव रहीं.

5. मीनाक्षी शेषाद्रि


अस्सी के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक मीनाक्षी ने हीरो (1983),मेरी जंग (1985), शहंशाह (1988), घायल (1990) और दामिनी (1993) जैसी हिट फ़िल्में कीं. लेकिन फिर उन्होंने फिल्में करनी छोड़ दीं. बीते दो दशकों से वो यूएस में रहकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं.

6. माला सिन्हा


हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माला,, जो बेहतरीन फिल्मों प्यासा (1957), गुमराह (1963), हिमालय की गोद में (1965) आंखें (1968) में अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. 80 के दशक से ही उन्होंने खुद को फिल्मों से थोड़ा दूर कर लिया था और 90 के दशक तक बिलकुल बंद कर दिया. माला ने नेपाली फिल्मों में अपने को-स्टार चिदम्बर प्रसाद लोहानी से शादी कर ली.

7. लीना चंदावरकर


मुख्य रूप से अपने पति अभिनेता किशोर कुमार के नाम से जानी जाने वाली लीना, राजेश खन्ना के अपोज़िट फिल्म 'महबूब की मेहंदी' (1971) के लिए मशहूर हैं. लीना ने बैराग (1976) में दिलीप कुमार और शायरा बानो के साथ भी काम किया. उन्होंने 1980 के दौरान इंडस्ट्री छोड़ दी और शादीशुदा ज़िन्दगी संवारने की कोशिश में 1987 में किशोर कुमार की मृत्यु तक लगी रहीं. इसके बाद वे अधिकतर सार्वजनिक तौर पर नज़र नहीं आतीं.

8. राजश्री


प्रसिद्ध फिल्ममेकर वी. शांताराम की बेटी राजश्री ने कई क्लासिक फिल्मों में काम किया, जिनमें गीत गाया पत्थरों ने (1964), जानवर (1965) और ब्रह्मचारी (1968) प्रमुख हैं. राजश्री ने अपने अमेरिकन प्रेमी ग्रेग चैपमैन से शादी करने के बाद 70 के दशक में फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.

9. निम्मी


सुपरहिट फिल्मों बरसात (1949), दीदार (1951),दाग (1952) और आन (1952).में निम्मी ने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया था. लेकिन सिनेमा से रिटायर होने के बाद वो पब्लिक फंक्शन्स से दूर ही रहीं.

10. साधना


अपने ज़माने में ख़ास हेयर कट के लिए मशहूर हीरोइन साधना युवाओं की स्टाइल आइकॉन हुआ करती थीं. उन्होंने हम दोनों (1962), मेरे महबूब (1963), वक़्त (1965) और मेरा साया (1966) जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने राम कृष्ण नय्यर से 1966 में शादी की और इंडस्ट्री छोड़ दी. उस दौरान वे काफी मशहूर थीं. 25 दिसंबर, 2015 को कैंसर से मृत्यु होने से पहले वो फ़िल्मी दुनिया से दूर ही रहती थीं.

11. बबिता


एक्ट्रेस बबिता ने दस लाख (1966), राज़ (1967), फ़र्ज़ (1967), औलाद (1968), हसीना मान जाएगी (1969), कब, क्यों और कहां (1970) जैसी 19 फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपनी सबसे सुपरहिट फिल्म 'कल आज और कल' में होने वाले पति रणधीर कपूर के साथ काम किया. 1971 में रणधीर कपूर से शादी की और उसके बाद फिल्मों में ज़्यादा एक्टिव नहीं रहीं और फिर बिलकुल छोड़ दिया.

12. सुरैया


सुरैया भारतीय सिनेमा की गायिका और अभिनेत्री थीं. वे जीवन भर अविवाहित रहीं और देवानंद के साथ अपने अधूरे प्रेम के लिए चर्चा में बनी रहीं. मिर्ज़ा गालिब ( 1954), सनम (1951) जैसी कई फिल्मों में उनके योगदान को कभी भुलाया न जा सकेगा. उन्होंने 40 और 50 के दशक में हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री व गायिका के रूप में सक्रिय रहकर यादगार काम किया.

13. आशा पारेख


आशा पारेख एक बॉलीवुड अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक हैं. वह 1959 से 1973 के मध्य सर्वश्रेष्ठ तारिकाओं में से एक थीं. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री के साथ सम्मानित किया गया. आशा आजीवन अविवाहित रहीं. बिन फेरे हम तेरे (1979), मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978), कन्यादान (1969) जैसी अनेक यादगार फ़िल्में कीं.

शर्मीला टैगोर


शर्मिला टैगोर भारतीय फिल्मों की सशक्त अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने अमर प्रेम (1971 ), आराधना (1969) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन नवाब पटौदी से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया.

नीतू सिंह


ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह को अपने ज़माने की बढ़िया अदाकारा माना जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान दीवार (1975), अदालत (1976) जैसी दर्ज़नों हिट फ़िल्में दीं. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से रिश्ता तोड़ लिया. 
इन अदाकाराओं की पुरानी और हाल की फ़ोटोज़ देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है इनकी खूबसूरती का. ये न केवल सुन्दरता, बल्कि अपने अभिनय के कारण आज भी लोगों के दिलों से उतरी नहीं हैं. लेकिन फ़िल्में छोड़ने के बाद इनमें से ज़्यादातर हीरोइनों ने सादगी से जीने की राह चुनी.

Friday 26 August 2016

ये हैं दुनिया भर की 10 रहस्यमयी जगहें, इनके राज़ हैं इतने अनोखे कि चौंक जाएंगे आप

18:00:00 Posted by Unknown No comments
ये दुनिया बड़ी अनोखी है. कहां क्या देखने को मिल जाए कोई बता नहीं सकता. पर आप भी ऐसा मानते ही होंगे कि दुनिया में सबसे अजीब जगहें कैसी होती होंगी? आप अगर सोचते हैं कि भारत में ही रहस्यमयी जगहें हो सकती हैं, तो ये आपकी ग़लतफ़हमी है क्योंकि दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे.

आइये जानते हैं दुनिया की दस सबसे रहस्यमयी जगहों के बारे में:

1. Cano Cristales, Columbia


ये एक नदी है, जो Columbia के Serrenia de la Macerana क्षेत्र से गुज़रती है. पर आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है? बड़ी बात तो ये है कि ये बस एक नदी नहीं है. ये दुनिया की सबसे खुबसूरत नदी है. साल के सारे महीनों में ये बाकि सारी नदियों की तरह ही दिखती है, पर सितम्बर और नवम्बर के महीने में इस नदी में आपको दुनिया के सारे रंग दिख जाएंगे. इस खास समय पर आप भी इस नदी को देख कर इसके मुरीद हो जाएंगे.

2.Mount Sanquinshan, China


Mount Sanquinshan को Taoist लोग बहुत पवित्र स्थान मानते हैं. इसको “The Garden of the Gods" (भगवान का बगीचा) भी कहा जाता है. इस जगह पर जाकर पर्यटकों ने ऐसा बताया है कि यहां आकर उन्हें मन की शांति का एहसास होता है. बदलते मौसम के बावजूद भी ये साल में 200 दिन खुला रहता है.

3. Fly Geyser, United States


Fly Geyser नेवाडा के मरुस्थल में स्थित है. ये दरअसल तीन रंगीन टीलों को मिलकर बनाया गया है. खास बात तो ये है कि ये ज़मीन और पानी से 5 फ़ीट ऊपर खड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि इसको बनाने का कोई कारण नहीं था, इसका निर्माण बस दुर्घटनावश हो गया था. ये 1960 तक बिलकुल सही काम करता था, पर पानी के बहाव से इस पर बुरा असर दिख रहा है, चूंकि किसी की निजी जमीन होने के कारण आपको यहां एंट्री नहीं मिलेगी.

4. Aokighara, Japan


ये Mount Fuji के बेस पर स्थित है और इसको जापान का सबसे प्रसिद्ध जंगल माना जाता है. 3,500 हेक्टेयर की चौड़ाई वाला ये जंगल मुड़ी हुई टहनियों वाले और पतले पेड़ों से ढका हुआ है.इसको हाल ही में शापित बताया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें न जाने कितने भूत, पिशाच औए शैतानी शक्तियां बसती हैं. हैरानी की बात तो ये है कि ये दुनिया की दूसरी सबसे ज़्यादा आत्महत्या की जाने वाली जगह है. 1950 से लेकर अब तक यहां 500 से भी ज़्यादा लोग मर चुके हैं.

5. The Bermuda Triangle, Atlantic Ocean


अगर हम विश्व की रहस्यमयी जगहों की बात कर रहे हैं और Bermuda Triangle का नाम न लें ऐसा हो ही नहीं सकता. इसके बारे में तो सबको पता ही होगा, फिर भी बता देते हैं कि ये Atlantic में स्थित एक त्रिकोणीय क्षेत्र है. इसे इस लिए दुनिया की सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगह कहते हैं क्योंकि इसके ऊपर से जो कुछ भी गुज़रता है, वो पता नहीं कहां गायब हो जाता है. इस पहेली को अभी तक कोई भी सुलझा नही पाया है.

6. Moguicheng, China


Moguicheng चीन के Xinjiang क्षेत्र में फैला हुआ एक मरुस्थल है. अगर आप इसके नाम का अनुवाद करेंगे तो इसका सीधा मतलब होगा शैतानों का शहर. इस रेगिस्तान से आगे बढ़ने पर आपको एक पुराना त्यागा हुआ शहर मिलेगा, यहां पर होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं के कारण लोगों ने गांव छोड़ दिया. यहां आने जाने वालों को अजीब सी आवाज़ें सुनाई देती हैं. पर खोजने पर आवाज़ का कोई सोर्स नहीं मिलता.

7. Richat Structure, Mauritania


इस जगह को सहारा रेगिस्तान की आंख कहा जाता है. ये इस रेगिस्तान की सबसे अजीब और वृतीय भौगोलिक स्थिति वाली जगह है. 30 मील तक दूर जाने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है कि आप इसमें से निकल गए तो आप भ्रम में ही होंगे. आसमान से देखने के बाद आप इसके फैलाव का अंदाज़ा लगा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये किसी भूकंप से बना है. पर इसके निर्माण की असली वजह का पता अभी तक नहीं लग पाया है.

8. Travertine Pools of Pamukkale, Turkey


ये पूल दुनिया का सबसे अनोखा ही पूल होगा, जिसको देखकर आपकी आंखें ठहरी रह जाएंगी.यहां एक श्रृंखला है सफ़ेद छतों की. ये पूल सफ़ेद सतहों और नीले पानी का शानदार मिलन दिखाता है. ऐसा बताया जाता है कि ये पूल 2 हज़ार साल पुराना है. पर दुनिया वालों के अभी भी ये एक गुत्थी ही है.

9. McMurdo Dry Valleys, Antarctica


इस जगह को धरती की सबसे रहस्यमयी जगह माना जाता है. इस छोटी सी जगह को दुनिया का सबसे सूखा मरुस्थल माना जाता है. इससे कुछ ही दूर बर्फीला प्रदेश अंटार्टिका है. ऐसी जगह के करीब इस Dry Valley का होना किसी तिलिस्म से कम नहीं. वैज्ञानिकों ने ऐसा अनुमान लगाया है कि इस जगह का तापमान बिलकुल मंगल ग्रह जैसा है.

10. Mount Roraima, Brazil


आप हज़ारों फीट की ऊंचाई पर जाने के बाद क्या उम्मीद करते हैं, यही न कि वहां सीधी चोटी होगी, जहां खड़े होने में भी दिक्कत महसूस होगी. पर यहां जाकर आप बिलकुल चौंक उठेंगे क्योंकि यहां धरती से हजारों फीट की ऊंचाई पर आपको सतह मिलेगी. ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण हवा और बारिश की वजह से हो गया है, लेकिन इसको देख कर ऐसा विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है.
तो ये थीं दुनिया की सबसे विचित्र और रहस्यमयी जगहें. आपको अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा, तो इसे शेयर करें और कमेंट बॉक्स में हमसे जुड़ें.

Thursday 25 August 2016

दुनिया के सबसे शानदार Pools की लिस्ट में 3 भारत के भी हैं, जानना चाहते हैं कौन से हैं वो?

18:00:00 Posted by Unknown No comments
घूमने का शौक़ है और आप आने वाली छुट्टियों में कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो एक बार इन शानदार जगहों और वहां के बेहतरीन और खूबसूरत पूल्स के बारे में जानिए. मेरा दावा है कि इनके बारे में जानने के बाद आप अपनी लिस्ट में इन जगहों को भी शामिल कर लेंगे. तो चलें, एक नज़र डालें इन खूबसूरत पूल्स पर.

1. Singita Faru Faru Lodge, Tanzania

जंगल और जंगली जानवरों को पूल में तैरते हुए देखना अलग अनुभव होगा. रात के वक़्त थोड़ा डरावना और मज़ेदार लगने वाला ये दृश्य आपको अफ्रीका की वाइल्ड लाइफ़ का पूरा रोमांच देगा.

2. Pamukkale Thermal Pools, Turkey

इस पूल में तैरना आपको प्रकृति के सबसे पास होने का अनुभव देगा. ये दुनिया का सबसे ऊंचा पूल है. कई सालों से लोग इस सफेद पूल में ठंडे पानी का मज़ा लेने आते हैं.

3. The Cambrian, Switzerland

बर्फ से ढके पहाड़ों को गर्म पानी के पूल में तैरते हुए देखना, शानदार होता होगा. इसका सही उदाहरण Switzerland के Cambrian होटल का ये पूल है. जिसकी तस्वीर मात्र ही आपको दीवाना बना देगी.

4. Hanging Gardens of Bali, Bali

Bali काफ़ी पहले से ही पर्यटकों के बीच काफ़ी मशहूर है. होटल Hanging Gardens का ये पूल आपको न सिर्फ तरोताज़ा करता है, बल्कि यहां से दिखने वाले जंगल किसी को भी Bali आने पर मजबूर कर सकते हैं.

5. Katikies Hotel, Santorini

सूरज की किरण जैसे ही इस शहर पर पड़ती हैं, इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. समुद्र के किनारे और पहाड़ों पर बसा ये शहर छुट्टियां बिताने के लिए बिलकुल सही है. यहां के Katikies होटल का स्विमिंग पूल आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगा. इस पूल में तैरते वक़्त एक तरफ़ शहर का नज़ारा और दूसरी ओर समुद्र का गहरा नीला पानी मदहोश करने के लिए काफ़ी है.

6. Marina Bay Sands, Singapore

इस शहर को 57वीं मंज़िल पर तैरते हुए देखना कैसा हो सकता है, इसके बारे में जितना बोलो उतना कम होगा. Marina Bay Sands होटल का ये पूल आपको इसी का अनुभव करवाता है.

7. Jade Mountain, St Lucia

Jade Mountain नाम का ये Resort, St Lucia का सबसे रोमांटिक Resort है. पहाड़, समुद्र जैसी सारी प्रकृति की सुंदरता आपको यहां देखने को मिल जाएगी. लेकिन इसको देखने का सबसे सही वक़्त होता है, जब आप इस Resort के पूल से इस नज़ारे को देखते हैं.

8. Adler Mountain Lodge, Italy

आपको कभी किसी जगह से प्यार हुआ है? नहीं, तो इस होटल के पूल से दिखने वाले नज़ारे से ज़रूर हो जाएगा. प्रकृति की गोद में खुले आसमान के नीचे इस होटल के पूल में तैरना आपकी सारी थकावट खत्म कर देगा.

9. Velassaru Maldives, Maldives

Velassaru Maldives होटल के पूल में जैसे ही आप कदम रखेंगे आपको जन्नत में होने का एहसास हो जाएगा. समुद्र का पारदर्शी पानी और पूल का किनारा आपको मदहोश कर देने के लिए काफ़ी है.

10. Regalia Residence, Kuala Lumpur

Kuala Lumpur जाते वक़्त होटल बुक कराने से अच्छा है आप वहां बने Regalia Residence अपार्टमेंट को Rent पर लें. ये अपार्टमेंट आपको रॉयल लाइफ़ की फ़ील करवाएगा. आपको 20वीं मंज़िल से लेकर 40वीं मंज़िल तक के अपार्टमेंट Rent पर मिल जाएंगे. इसकी सबसे ख़ास बात है इसके साथ मिलने वाला स्विमिंग पूल, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ रोमांटिक फ़ील भी देगा.

11. Wildflower Hall, India

शिमला के Wildflower Hall होटल का मज़ा लेना है, तो ठंड में कभी हो कर आईए. बर्फ़ से ढके शहर के इस होटल का गर्म पानी का पूल बर्फ़ के बीच खुले आसमान के नीचे आपको तरोताज़ा कर देगा.

12. Devil’s Pool, Victoria Falls, Zambia

ये पूल दुनिया के सबसे खूबसूरत पूल की लिस्ट में क्यों आया, इसका अंदाज़ा आप इसकी तस्वीर देख कर लगा सकते हैं. Devil’s Pool के नाम से मशहूर ये पूल मज़े के साथ रोमांच भी देता है.

13. Hotel Hacienda Na Xamena, Ibiza

अगर सच में आपको पूल्स पसंद हैं, तो मेरी गारंटी है कि Hotel Hacienda Na Xamena का पूल आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर आ जाएगा. आखिर इसकी खूबसूरती का कोई जोड़ ही नहीं है.

14. Huvafen Fushi Resort and Spa, Maldives

Maldives के Huvafen Fushi Resort and Spa में पूल सिर्फ़ तैरने के लिए ही नहीं, बल्कि आप इस पूल पर एक हसीन शाम अपने ख़ास के साथ बिता सकते हैं.

15. Matakauri Lodge, New Zealand

लोगों की भीड़ से दूर New Zealand के Matakauri Lodge में हर कमरे के लिए एक अलग पूल है, जहां आप अपने कुछ हसीन पलों को बिता सकते हैं.

राजस्थान टूरिज़्म का ये Ad ऐसा है कि देखकर आप भी कहेंगे, कुछ नहीं है राजस्थान की संस्कृति जैसा

18:00:00 Posted by Unknown No comments
ये राजाओं की धरती राजस्थान कला, संगीत, इतिहास और वास्तुकला की धरती है. यहां की परम्परा की कहानी खुद यहां के शानदार और आकर्षक महल बता देते हैं. ये ऐसी जगह है, जहां से देश के राजसी इतिहास को पहचान मिलती है. ये बस स्थानीय ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी खूब लुभाता है.
अगर आपने अब तक राजस्थान की सैर नहीं की है, तो राजस्थान पर्यटन बोर्ड द्वारा बनाया गया ये ऐड देख कर आप भी अगली छुट्टियों में राजस्थान जाने का मन बना लेंगे. इस ऐड को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिलीज़ किया है.
देखें राजस्थान की खूबसूरती को दिखाता ये शानदार ऐड.

बॉलीवुड की इन 6 Divas से ज़्यादा उनकी गाड़ियां आपको दीवाना बना देंगी

10:00:00 Posted by Unknown No comments
बॉलीवुड स्टार्स की रॉयल लाइफ़ को दिखाने में उनके कपड़ों से लेकर उनकी गाड़ियों का एक अहम रोल होता है, क्योंकि बात होती है स्टेटस की. इस स्टेटस को मेन्टेन रखने में अपनी बॉलीवुड Divas भी किसी से कम नहीं हैं.
आज हम आपको बॉलीवुड divas की ऐसी लक्ज़री गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे देख कर आप भी कहेंगे, "क्या कार है यार”.

1. सनी लियोन

बेबी डॉल सनी लियोन को हाल ही में उनके पति ने Maserati कार गिफ़्ट की है.

2. कंगना रनौत

गैंगस्टर गर्ल कंगना के पास BMW 7 सिरीज़ की क्लासिक अल्ट्रा कार है.

3. अलिया भट्ट

बेशक सोशल मीडिया अलिया की नॉलेज को लेकर कितना भी मज़ाक बनाता हो पर फ़ैशन और ट्रेंड के साथ चलने वाली अलिया डैड के पैसों पर ऐश करने में यकीन नहीं करतीं. तभी तो उन्होंने खुद के पैसों से Audi Q5 खरीदी है.

4. श्रद्धा कपूर

आशिकी-2 और एक विलन जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं श्रद्धा कारों के मामले में भी हिट ब्रांड ही पसंद करती हैं. इसलिए उन्होंने चमचमाती black Mercedes ML को अपनी कार की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल किया है.

5. प्रियंका चोपड़ा

ब्यूटी क्वीन प्रियंका कारों की बहुत बड़ी दीवानी हैं. उनके पास खुद की Rolls Royce तो है ही पर इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में BMW 7 Series White Edition, Porsche Cayenne और Mercedes Benz E-class जैसी कारें भी हैं.

6. कटरीना कैफ़

बॉलीवुड की चिकनी चमेली गर्ल कटरीना कैफ़ Audi सीरीज़ की बहुत बड़ी फ़ैन हैं, उनके पास Audi Q7 और Audi Q3 गाड़ियां हैं.

Wednesday 24 August 2016

बंद कमरे में बंद ज़िंदगानी (कहानी)

18:00:00 Posted by Unknown No comments
बंद कमरे के अंदर की दुनिया के बारे में कोई नहीं जानता. सफेद दीवारें हैं वहां, कीलों पर कुछ नहीं टंगा है. दरवाज़े के पीछे एक ऐसी दुनिया है जहां से इस वक़्त ना कुछ शुरू हो सकता है, और ना ही कुछ खत्म. कमरे के अंदर दाखिल होते पैरों के निशां कमरे के ठीक बीचों-बीच घूमते-घूमते कहीं गायब हो जाते हैं. कहानी यहां से नहीं शुरू होती. कमरों के अंदर की कहानी बहुत पहले से शुरू होती है. शायद कमरों के बनने से पहले समतल ज़मीन भी एक कमरा ही होता है.



समाज से परे, चारदीवारों के बीच और इस गली में बना यह कमरा भी अपने आप में एक संसार है. थके हारे लोगों को यह राहत देता है. इस राहत में तन्हाईयों की शुरुआत है, इस राहत में एक भूख है. जो दिन के साथ शुरू होती है और खत्म ना होने के बजाये इस भूख में बस इज़ाफा होता जाता है.
बिजली कभी आती है, तो कभी जाती है पर उजाला कभी नहीं आता यहां. कमरे के अंदर एक पंखा है. आज इस पंखे पर बहुत ज़िदगानियों से जुड़ी एक ज़िंदगी बंध गई है. अभी यह पंखा सांसें दे रहा है, पंखा सुकूं दे रहा है. ना जाने बदले में क्या-क्या लेता है पंखा. कुछ बेशब्द-सी चीज़ ले लेता है सुकूं के बदले. पसीने को हवा कर देना, उफनती सांसों को धीरज देता है पंखा.
इन चारदीवारों के अंदर एक टेबल है, जिस पर बहुत से सपने कलम और डायरी तले दबे पड़े हैं. टेबल के भी चार पैर हैं, वो उन चार पैरों के सहारे अपने कंधों पर ना जाने किस-किस तरह का बोझ झेल रही है. शायद बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ़ हैं कि ये टेबल चलती भी है. चलकर ही तो दुकान से यहां और यहां से कहीं भी जाने को तैयार है. इस टेबल के सीने पर जो भी लिखता है, वो इसकी काठी की वाह-वाही ही करता है. टेबल ने कभी इस बात पर गुमान नहीं किया, लेकिन कुर्सी हमेशा उसके सीने को अजीबोगरीब ताने देती रहती हैं. कुर्सी के भी चार पांव हैं पर वो अपने ऊपर दो पांवों वाले एक शख़्स को झेलती है इसीलिए अहंकार है ज़रा उसमें. अपने झूलने पर भी अकसर इतराती रहती है, पर कभी-कभी फिसलकर गिर भी जाती है और गिरा भी देती है. बेवफ़ा कुर्सी ने हमेशा टेबल की सपाट छाती पर ताने ही कसे हैं.
पंखा झूल रहा है, वो जानता है कि वो ही इन सबकी शान है पर वो शायद ये नहीं जानता कि इस कमरे में मौजूद हरेक चीज़ को मौन कर सकता है. जिन लहराती हवाओं पर उसे नाज़ है, जब वो थमती हैं तो उसकी कोई औक़ात नहीं रह जाती. जब तक कमरा बंद है तब तक पंखे की कोई औक़ात नहीं है. जैसे ही कमरे में थका शरीर आया और उसने बटन दबाया तो पंखे के वारे-न्यारे हो जाते हैं. अपने तीन हाथों से वो हवाओं को तोड़ता है और अपनी नीचे लेटे शरीर की ओर मोड़ देता है. टेबल पर सो रही धूल जाग जाती है, कुर्सी को सांसें मिल जाती हैं. ज़मीन ठंडी होने लगती है, उसका अहसास कुर्सी के कदमों को होता है. कमाल... सब पंखे का ही है.
आज कमरे में फिर वो थका-हारा शरीर आता है. कमरा बहुत दिलासा देता है उसे रोज़ की तरह. पंखे का बटन दबते ही वो अपनी हवा से उसके थके हारे अरमानों की दवा करता है. टेबल पर पड़ी क़िताबें उसे फिर से उठने को मजबूर करती हैं. बाहरी दुनिया ने हमेशा इस शरीर को झंझोड़ा है, इसके इरादों को रेज़ा-रेज़ा तोड़ा है. कमरा हमेशा ही राहत देता है थके शरीर को. मां की तरह उस शरीर को आश्वस्त करता है. टेबल जानती है कि आज रात भी वो उसके सीने पर अपनी दर्दभरी डायरी रखकर कलम से दिन की सारी शिकायतें दर्ज करेगा. अपने गम वो पहले इस टेबल पर बिखेरता है, लिखने के बाद जब वो इस टेबल पर हाथ रखकर रोता है तो आंसू के कुछ कतरे टेबल को भी भिगो देते हैं. अकसर टेबल ने भी उसे अपने दर्द सुनाने चाहे हैं, पर शरीर के दर्द के सामने टेबल का दर्द छोटा पड़ जाता है.



आज कुछ भी करने से पहले बिजली चली गई. उजाले से दूर कमरा घने अंधेरे की बाहों में चला गया. पंखा थम गया, कुर्सी आज भी काम आई पर बैठने के लिए नहीं, खड़े होने के लिए. वो कुर्सी पर चढ़ा, रस्सी लटकाकर पहले पंखे के गले में बांधी और फिर अपने गले में. कमरा कुछ नहीं कर पाया, टेबल पर किताबें बस धरी रही, कुर्सी नीचे औंधे मुंह गिर गई. आज एक थके शरीर के साथ कमरा, कुर्सी, पंखा और टेबल भी मर गये.