Tuesday 16 August 2016

पॉर्न देखने वालों, इन 13 तथ्यों में से आपको कितनों के बारे में पता था?

16:00:00 Posted by Unknown No comments
पॉर्नोग्राफ़ी इस दुनिया का ऐसा सच है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है. पॉर्न फ़िल्म इंडस्ट्री या एडल्ट फ़िल्म एंटरटेनमेंट फल-फूल रहा है क्योंकि उसे देखने वाले बहुत हैं. लोग अपने बंद कमरों की एकान्तता में बढ़-चढ़ कर पॉर्न का मज़ा लेते हैं. कई देशों में पॉर्न फ़िल्म बनाना गैरकानूनी है, लेकिन इंटरनेट ऐसी दुनिया है, जहां कुछ नहीं छुपा है. किसी न किसी ज़रिये से पॉर्न फिल्में लोगों के पास पहुंच ही जाती हैं. आज आपको बताते हैं पॉर्नोग्राफ़ी के बारे में कुछ ऐसे सच जो आपकी आंखें खोल देंगे.

1. दुनिया में सबसे बड़ी पॉर्न इंडस्ट्री कैनेडा में है.

Source: flubu

2. 12 साल पहले करीब 70,000 पॉर्न वेबसाइट्स हुआ करती थीं. आज सिर्फ़ अमेरिका में 4.2 मिलियन वेबसाइट्स हैं.

Source: viresattached

3. बहुत कम पॉर्न वेबसाइट्स हैं जो ओरिजिनल फ़िल्में बनाती हैं. उनका ज़्यादातर कंटेंट कहीं और से लिया जाता है.

Source: theguardian

4. ये विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ज़्यादातर मर्द पॉर्न देखते समय फ़िल्म की एक्ट्रेस की आंखों को ज़्यादा देखते हैं.

Source: huffingtonpost

5. किसी भी समय, करीब 30,000,000 लोग पॉर्न वेबसाइट देख रहे होते हैं. मतलब इस समय और एक सेकंड बाद और एक सेकंड और बाद 30,00,000 लोग पॉर्न देख रहे होंगे.

Source: ilyke

6. पॉर्न इंडस्ट्री अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL), नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA), मेजर लीग बेसबॉल और कई बड़े टीवी नेटवर्क्स से ज़्यादा पैसा कमाती है. हर साल 13,000 एडल्ट वीडियो बनते हैं जिससे 13 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट होता है. हॉलीवुड साल में करीब 507 फ़िल्में बनाता है जिससे उन्हें 8.8 बिलियन का प्रॉफिट होता है.

Source: moviepilot

7. शोधकर्ताओं के लिए ये जानना बहुत मुश्किल है कि पॉर्न फ़िल्में रिलेशनशिप पर कैसा असर डालती हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा कोई पुरुष मिलता ही नहीं जिसने पॉर्न फ़िल्म नहीं देखी हो.

Source: universityaffairs

8. इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला पॉर्न है 'MILF'.

Source: driverchris

9. उत्तरी कोरिया में पॉर्न देखने की सज़ा है मौत!

Source: wabatwaoffside

10. मॉन्ट्रियाल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के अनुसार लड़के 10 साल की उम्र में पहली बार पॉर्न देखते हैं.

Source: maximsmadness

11. www.whitehouse.com 2004 तक एक पॉर्न वेबसाइट थी.

Source: unrealfacts

12. अमेरिका में हर 39 मिनट में एक पॉर्न फ़िल्म बनती है.

Source: list25

13. कई शोध ये बताते हैं कि दुनियाभर के टीनेजर्स पॉर्न देख कर सेक्स के बारे में सीखते हैं.

Source: secureteen
अब पॉर्न साइट बाद में देखना, पहले इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा लाइक और शेयर करो.

0 comments:

Post a Comment